सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल -दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के वार्ड 32 के शास्त्री नगर में स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर में आयोजित शिखर स्थापना समारोह में भक्तों की भारी भीड़ रही जय बाबा खाटू श्याम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया।


सुबह से ही कलश स्थापना की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई थी, शिखर स्थापना समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी भी सम्मिलित हुए और शिखर स्थापना के शुभ अवसर पर उपस्थित जनमानस को अपनी शुभकामनाएं दी। और सभी प्रदेशवासियों के लिए बाबा खाटू श्याम से सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष व पार्षद आरती राजू अनेजा के साथ शास्त्री नगर महिला मंडल की महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं भजनों द्वारा बाबा खाटू श्याम की भक्ति में डूबे रहे।

#खाटूश्याममंदिर #शिखरस्थापना #धार्मिकआयोजन #भक्ति #आस्था #हिंदूसंस्कृति #मंदिरउत्सव #धार्मिककार्यक्रम #सबनानी