सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: निफ्ट भोपाल ने इस वर्ष खादी महोत्सव के साथ-साथ ज्ञानवर्धक व मनोरंजन से भरी गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को फैशन के क्षेत्र में करियर के पहलुओं से परिचित कराने के लिए परिसर में आकर्षक कार्यक्रमों क्रमशः खादी महोत्सव के अंतर्गत क्राफ्ट बाज़ार और निफ्ट00 एडमिशन 2025 आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया।
इस आयोजन का शुभारंभ ले. कर्नल आशीष अग्रवाल, निदेशक निफ्ट भोपाल, अनुपम सक्सेना, सह प्राध्यापक व सीआईसी (CIC-Cluster Initiative Coordinator) निफ्ट भोपाल व मूलचंद श्रवनेकर,स्टेट अवारर्डी महेश्वर के कर-कमलों से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर निफ्ट भोपाल के अधिकारी, संकाय सदस्य, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
निफ्ट एडमिशन 2025 आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत निफ्ट भोपाल में परिसर निदेशक के मार्गदर्शन में सुश्री साक्षी, सहायक प्राध्यापक के समन्वय से ओपन हाउस सत्र आयोजित किया गया। इस ओपन हाउस सत्र में बाल भवन विद्यालय भोपाल के विद्यार्थी व करियर काउन्सलर मंदना खान उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में निफ्ट में एडमिशन व निफ्ट के पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी, निफ्ट भोपाल परिसर भ्रमण, परिसर में स्थित विभिन्न लैब का दौरा सहित विभिन्न गतिविधियां शामिल रही।
ओपन हाउस सत्र में फ़ैशन पाठ्यक्रम की जानकारी देने के साथ खादी महोत्सव और खादी से प्रेरित फैशन शो आयोजित किया गया, इस फ़ैशन शो का समन्वय सबा तिवारी, सहायक प्राध्यापक ने किया। फ़ैशन शो में बाल भवन विद्यालय भोपाल के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता दर्ज की।

#KhadiMahattsav #NIFTBhopal #CraftMarket