सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय संस्कृत विश्वद्यालय के भोपाल परिसर के शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष के छात्र देवराज राजपूत हिमालय चंद्राखानी पास ट्रेक कैंप में हिस्सा लेंगे ,उक्त आयोजन दिनांक 19 मई 2024 से 28 में 2024 तक कुल्लू वैली जिला कुल्लू में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित किया जाएगा।
छात्र की इस उपलब्धि पर परिसर निदेशक रमाकांत पाण्डेय ने हर्ष व्यक्त किया एवम शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस अवसर पर परिसर व्याकरण विभाग के विभाग अध्यक्ष सुबोध शर्मा, प्रदीप कुमार पांडे,योग प्रशिक्षक प्रवेश जाटव ,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार वर्मा, राहुल शर्मा, अनूप कुमार मिश्रा, शोध छात्र अंकुर पांडे, सुमित सक्सेना, एनएसएस के छात्र रोहित मिश्रा,पुष्कर तिवारी, सहित परिसर के समस्त छात्र छात्राओं एवम अध्यापक गणों ने बधाई दी।