सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में आयोजित हुई मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता जन्मेजय पाण्डेय ने वरिष्ठ वर्ग में हर्षिता जैन ने कनिष्ठ वर्ग में पाया प्रथम स्थान केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत भाषण एवम निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का अयोजन किया गया | भाषण प्रतियोगिता का विषय अपनी ताकत को पहचान, आओ करें हम मतदान, निबंध लेखन का विषय मेरा पहला वोट देश के लिए रखा गया |
प्रतियोगिता का अयोजन परिसर निदेशक रमाकांत पाण्डेय,व्याकरण विभागाध्यक्ष सुबोध शर्मा के दिशा निर्देशन,परिसर की एनएसएस इकाई के अध्यक्ष नीलाभ तिवारी के मारदर्शन परिसर के नोडल अधिकारी अशोक कुमार कछवाह एवम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया | प्रतियोगिता में परिसर के छात्र -छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया,निर्णायक के रूप में परिसर के सहायक आचार्य कालिका प्रसाद शुक्ल, महिमा तिवारी, आलपटि पवन कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन परिसर के मतदाता जागरूकता के एंबेसडर अमित चौबे, चंद्रकांत चौबे,निर्जला कुमारी के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत स्वयंसेवक जन्मेजय पाण्डेय, अनुज दुबे,स्वाति दुबे,देवराज सिंह राजपूत,विवेक कुमार,यशवंत कुमार, खुशबू जैन,मुस्कान,रोहित मरण,देवेंद्र सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं ने भागीदारी की। भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में जन्मेजय पांडे प्रथम, राजेंद्र नंदवंशी द्वितीय,देवराज सिंह राजपूत तृतीय एवं स्वामी दुबे ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में हर्षित जैन ने प्रथम, दिशा मिश्रा ने द्वितीय, एवं तपस्या सिंह राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।