सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में संस्कृत सप्ताह महोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी जी के संरक्षण में आयोजित हो रहा है। इस उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो.रघुवीर प्रसाद गोस्वामी, रामानंद संस्कृत महाविद्यालय लालघाटी, भोपाल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो.रमाकांत पांडेय ने की। कार्यक्रम में सारस्वत अतिथि वेद वेदांग विद्याशाखा अध्यक्ष प्रो. सुबोध शर्मा तथा ज्योतिष विद्याशाखा अध्यक्ष प्रो. भारत भूषण उपस्थित रहे।
प्रो. रघुवीर प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए संस्कृत भाषा का अध्ययन करना चाहिए। भारतीय ज्ञान परंपरा का आधार संस्कृत है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे संस्कृत में ही व्यवहार करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो रमाकांत पांडेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि समस्त विषयों का ज्ञान संस्कृत में निहित है तथा वर्तमान में प्राचीन शास्त्रों को आधुनिकता से जोड़कर मानव एवं विश्व विकास का कार्य किया जाना चाहिए।
व्याकरण विद्याशाखा अध्यक्ष एवं सारस्वत अथिति प्रो. सुबोध शर्मा ने कहा कि संस्कृत भाषा का प्रभाव निरंतर बढ़ रहा है तथा हमें प्रतिदिन अपने आचरण में संस्कृत भाषा को लाना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
अतिथियों का वाचिक स्वागत डॉ. कृपाशंकर शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्कृत सप्ताह महोत्सव की आयोजन समिति के समन्वयक प्रो. सोमनाथ साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया