सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत का आज आखिरी दिन है। उन्हें 26 जून को शराब नीति घोटाले के मामले में CBI द्वारा गिरफ्तार किया गया था। 3 सितंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को समन जारी किया था।

CBI ने केजरीवाल के साथ दुर्गेश पाठक, विनोद चौहान, आशीष माथुर और सरथ रेड्डी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने आरोपियों को 11 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का समय दिया था। CBI ने अपनी चार्जशीट में केजरीवाल को इस घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है और आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी के लिए फंड जुटाने के लिए शराब नीति को लागू किया था।

केजरीवाल की जमानत याचिका पर 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है।