सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :मेरठ महोत्सव में पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने मंच से सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल पर इशारों-इशारों में कमेंट कर दिया। हालांकि उन्होंने मंच से किसी का नाम नहीं लिया।
उन्होंने कविता सुनाते हुए श्रोताओं से कहा- ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण और आपके घर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।
हालांकि उनके बयान के बाद से पूरा मामला चर्चा में बना हुआ है। बता दें अभी चंद रोज पहले अभिनेता मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा पर इसी तरह कमेंट किया था। जिस पर सोनाक्षी ने सफाई दी थी।
कुमार विश्वास ने मंच से ये कहा शनिवार को मेरठ महोत्सव में पहुंचे कुमार विश्वास ने कहा कि अपने बच्चों को नाम याद कराइए सीताजी की बहनों के, भगवान रामजी के भाइयों के..एक संकेत दे रहा हूं जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें।
अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए. गीता पढ़वाइए…अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए तब पढ़ना…कुमार विश्वास ने इशारों में शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कस दिया।
कुमार विश्वास का तंज- “पहले के राम अच्छे थे
वहीं कुमार विश्वास ने कहा- “पहले के राम असली थे। आप पहले भी भगवान राम के भरोसे थे। आगे भी उनके ही भरोसे रहोंगे। दरअसल उनका इशारा भाजपा सांसद अरुण गोविल की ओर था। उन्होंने नाम न लेते हुए उन पर तंज कसा।
इसकी वजह ये थी कि अरुण गोविल आज इस कार्यक्रम में देर से पहुंचे थे। जबकि बीजेपी के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल यहां पर पहले से मौजूद थे।
विश्वास बोले- मेरा पेमेंट हो गया है, किसी को नहीं छोडूंगा कुमार विश्वास ने भाजपा नेताओं की चुटकी ली। उन्होंने कहा- “मैं आज यहां पर आया हूं तो भाजपा वाले ये न समझे कि मैं आज कोई अच्छी बात बोलूंगा। मेरा पेमेंट हो चुका है इसलिए आज किसी को नहीं छोड़ने वाला हूं। पूर्व भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का नाम लेते हुए कहा-“लोग कह रहे हैं राजेंद्र जी बदल गए हैं अब वो सांसद नहीं है। जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं पहले वाले राम अच्छे थे।
उन्होंने राजेंद्र अग्रवाल की चुटकी लेते हुए कहा- आज यहां पर भीड़ अधिक हो गई है। अगर किसी को बैठने की सीट न मिली हो तो आप राजेंद्र अग्रवाल की तरफ देख सकते हैं।
कवि अपनी भाषा नेताओं को देखकर नहीं बदलते जब आयोजन में मेरठ-हापुड़ सीट के वर्तमान सांसद अरुण गोविल पहुंच गए तो भी कुमार विश्वास ने मंच से इशारों इशारों में बहुत कुछ कहा। उन्होंने कहा कि हम कवि हैं, कलम के सिपाही हैं। भले हमें मायानगरी के कलाकारों की तरह फेम नहीं मिलता। लेकिन हम कभी अपने सुर नहीं बदलते।
कुमार ने कहा कि एक कवि ही ऐसा है जो नेताओं को देखकर कभी अपनी भाषा नहीं बदलता। काव्य सम्मेलन के मंच पर बैठे कवि के सामने चाहे जो बैठा हो उसकी कविता उसकी भाषा नहीं बदलती। नेता आते हैं जाते हैं जो आज पक्ष में हैं कल विपक्ष में दिखते हैं लेकिन कवि फिर भी अपनी भाषा पर कायम रहता है। जबकि अभिनेता या अन्य लोग नेताओं को देखकर भाषा बदल लेते हैं।
अंतरधार्मिक विवाह पर कटाक्ष बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है। उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है। नेटिजन्स ने कहा कि कुमार विश्वास ने सिन्हा परिवार के अंतरधार्मिक विवाह (इंटर-रिलिजन मैरिज) पर इशारों में तंज कसा है।
मुकेश खन्ना ने उठाया था मामला यह पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी सिन्हा को रामायण से अपने संबंध को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है। दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में हिंदू महाकाव्य के बारे में एक सवाल का गलत जवाब देने के लिए उनकी आलोचना की थी।
कुछ दिनों पहले, मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बयानों को याद किया। सोनाक्षी ने भी मुकेश खन्ना के बयान का पलटवार किया था।
कांग्रेस नेत्री ने कुमार विश्वास के बयान को बताया गलत वहीं कुमार विश्वास का ये बयान काफी वायरल हो रहा है इस पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने भी प्रतिक्रिया दी है। सुप्रिया ने इसे बेहद घटिया तंज बताया। कहा आपके अपने घर में एक बेटी हो तो भी आप इस तरह की टिप्पणी देकर सस्ती तालियां बटोरेंगे? उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
#कवि_कुमार_विश्वास #सोनाक्षी_सिन्हा #जहीर_इकबाल #मनोरंजन #तंज