सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम देवसर इलाके में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 4 सेना के जवान और कुलगाम के एएसपी मुमताज अली भट्टी घायल हो चुके हैं। सभी घायल सुरक्षाकर्मियों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिस की जॉइंट टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। ऑपरेशन में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

इसके अलावा, पुलिस ने पुलवामा के अवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जो युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देते थे। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।