सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में 20 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले का एक चश्मदीद सामने आया है। चश्मदीद के अनुसार, दो आतंकी शॉल ओढ़कर मजदूरों के कैंप में आए थे, जहां श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे के पास टनल कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों का कैंप था। आतंकी मेस में घुसे, जहां मजदूर खाना खा रहे थे, और उन्होंने वहां फायरिंग शुरू कर दी।

हमले में पंजाब और बिहार के 5 मजदूरों की जान चली गई, साथ ही कश्मीर के डॉक्टर और मध्य प्रदेश के एक इंजीनियर की भी मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है।

CRPF कैंप से सिर्फ 300 मीटर दूर था हमला
कंस्ट्रक्शन साइट के पास एक CRPF कैंप भी था, लेकिन आतंकी फिर भी हमला करने में सफल रहे। हमले के दौरान कैंप में अंधेरा हो गया था, जिससे मजदूरों को बचने में मुश्किल हुई।

TRF का आतंकवादी हमला
इस हमले की साजिश TRF चीफ शेख सज्जाद गुल ने रची थी। TRF संगठन पिछले डेढ़ साल से कश्मीर में गैर कश्मीरियों और सिखों को निशाना बना रहा है। यह संगठन धारा 370 के हटने के बाद से ज्यादा सक्रिय हो गया है और टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहा है।

सरकार ने इस आतंकी हमले की निंदा की है और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।