सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: करुणा बुध विहार तुलसी नगर में दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की 134 वी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतनलाल संस्थापक एवं मुख्य संपादक अंबेडकर नामा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने आज तक डॉ. बाबासाहेब के विचारों को समझा नहीं है, हमें उनके मूल सिद्धांत शिक्षा को और बेहतर करने की आवश्यकता है, समाज का प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित हो यही बाबा साहब का सपना था। डॉ.राजेंद्र वर्मा ने कहा कि डॉ.अंबेडकर ने में जो भी दिया है उसे हम सहेज कर नहीं रख पा रहे हैं बल्कि उसे खोते जा रहे हैं, यह हमारे लिए सचेत करने के संकेत हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सबनानी ने सर्वप्रथम डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, प्रथम तल पर निर्मित होने वाले विपश्यना हाल का शिलान्यास किया। श्री सबनानी ने विधायक निधि से हाल के निर्माण की राशि स्वीकृत की है, समारोह को संबोधित करते हुए श्री सबनानी ने कहा कि देश में राष्ट्रपति से लेकर सबसे नीचे स्तर तक पद पर आसीन होने के लिए संविधान की ही शपथ लेनी पड़ती है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान कितना पवित्र और महान है, मैं पुनः आप सभी को शुभ अवसर की शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के ट्रस्टी अध्यक्ष डॉ. चंद्रबोधि पाटिल समाजसेवी डॉ. मोहनलाल पाटिल शंकरराव ढेंगरे धम्मरतन सोमकुंवर बीटी गजभिए सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
#विधायक_सबनानी #बुद्ध_विहार #शिलान्यास #धर्म_स्थल #बौद्ध_संस्कृति #समरसता