सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कर्नाटक सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को बायकॉट करने का फैसला वापस ले लिया है। गुरुवार (5 सितंबर) को सरकार ने इसकी घोषणा की। दोनों बैंकों ने ब्याज सहित सरकार को 22.67 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है, जिसके बाद सरकार ने 12 अगस्त को जारी सर्कुलर को रद्द कर दिया।
सरकार ने दोनों बैंकों पर सरकारी धन के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था। SBI और PNB की अपील पर सरकार ने 16 अगस्त को सर्कुलर पर 15 दिनों के लिए रोक लगाई थी। सरकार ने सभी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य संस्थानों को बैंकों से पैसा निकालने और खाते बंद करने का आदेश दिया था।
SBI-PNB का गबन मामला: SBI और PNB के खिलाफ सरकारी धन से जुड़ा मामला 2011 और 2013 से लंबित था। PNB ने 13 करोड़ की FD में अनियमितता की थी, जबकि SBI ने 10 करोड़ की FD को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बंद कर दिया था। बुधवार को दोनों बैंकों ने ब्याज समेत सरकार को राशि लौटा दी, जिसके बाद बायकॉट का फैसला वापस लिया गया।
SBI-PNB का महत्व: SBI और PNB देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक हैं, जिनमें कर्नाटक सरकार के वित्तीय कामकाज होते हैं।