सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कमला देवी पब्लिक स्कूल भोपाल में सोमवार को हर्ष उल्लास के साथ आगामी पर्व गुड़ी पड़वा, चेतीचांद, ईद उल फितर और रेड डे मनाया गया। इस अवसर पर स्पेशल फेस्टिवल असेंबली आयोजित की गई। वहीं केजी के छात्रों ने रेड डे मनाया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न फलों का गेटअप धारण किया। कोई सेब बना, तो कोई अनार और कोई तरबूज बनकर स्कूल पहुंचा। लाल-लाल फलों के गेटअप में बच्चों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। प्राचार्य विलियम पॉल ने सभी को गुड़ी पड़वा, चेतीचांद और ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।