सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर ने आज भोपाल में बीजेपी का दामन थाम लिया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जाफर को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। जापर के अलावा रतलाम, आलोट एवं अन्य जिलों से आए कांग्रेस नेताओं ने भी आज भाजपा जॉाइन की।

कांग्रेस नेताओं के बीजेपी जॉइन करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज छिंदवाड़ा से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर सहित कई कांग्रेस नेताओं और बसपा पदाधिकारियों ने पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि “जहां-जहां से कार्यकर्ताओं ने पार्टी जॉइन की है वहां-वहां विकास के काम आपके बताने पर किए जाएंगे।”

रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार बढ़ रहा और यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का खूब विकास हुआ है और अब हम सब मिलकर एक साथ काम करके सभी सीटों को जीतेंगे।

देश की विकास यात्रा में मिलकर काम करेंगे- वीडी शर्मा

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने भी तय किया कि अगर देश में कुछ करना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा में रहकर किया जा सकता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर सैयद जाफर सहित कई कांग्रेस और बसपा पाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

वीडी शर्मा ने कहा- प्रदेश के हर बूथ पर ज्वाइनिंग हो रही है। प्रदेश में हर बूथ पर कांग्रेस और अन्य दलों के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। देशभर में मध्यप्रदेश न्यू ज्वाइनिंग के रिकॉर्ड बना रहा है। हर बूथ पर पहले से 370 अधिक वोट हासिल करने का हमारा लक्ष्य है और हम इस दिशा में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।

जाफर के बीजेपी जॉइन करते ही चैट वायरल

सैयद जाफर के बीजेपी में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप चैट वायरल हुआ। जिसमें दावा किया जा रहा है कि जाफर की कमलनाथ के किसी करीबी के साथ यह चैट हुई है। चैट में लिखा है- सर प्लीज मुझे कम से कम 5 लाख रुपए दिलवा दीजिए बहुत जरुरत है।

1- 5 लाख रुपए(नोट-जो विधानसभा चुनाव में मेरे खर्च हुए थे)

2- Call Center Indore

3- Coal Transport

सर यह तीन काम मेरे करवा दीजिए इसके बाद मैं आपसे कोई काम नहीं बोलूंगा।

बीजेपी जॉइन करने के बाद दैनिक भास्कर ने सैयद जाफर से बातचीत की

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया सबका साथ सबका विकास मैंने उसका बड़ा चिंतन किया। साथ ही उनके 10 साल के कार्यकाल को देखा। इसके साथ ही 1925 में आरएसएस के गठन के बाद से अपने एजेंडे पर चाहे वह POK हो, राम मंदिर हो, कॉमन सिविल कोड हो, उन सभी मुद्दों पर बीजेपी और आरएसएस पिछले 100 साल से कभी पीछे नहीं हटी और उनके इस निर्णय से देश की जनता ने उन्हें बहुमत दिया है। जबकि कांग्रेस हमेशा से कंफ्यूज पार्टी रही है। राहुल गांधी अपने वरिष्ठ नेताओं की लगातार उपेक्षा कर रहे हैं। कांग्रेस कि कन्फ्यूजन के कारण ही हम छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने आए हैं।