सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी से एक और वॉट्सऐप चैट सामने आई है। हसन अली, ज्योति से कहता है, “जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो, जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा।” इस पर ज्योति ने हसन को हंसी वाले इमोजी के साथ कहा, “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।”
वहीं, ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। हालांकि, उसने वहां ट्रैवलिंग से जुड़ा कोई वीडियो नहीं बनाया था। लेकिन, फेसबुक पर शेयर की गई फोटो और छोटी सी क्लिप से उसके वहां जाने का खुलासा हो गया। जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम उसे मंगलवार (20 मई) को पठानकोट लेकर गई।
NIA ने उसकी पठानकोट विजिट को संदिग्ध माना है। कयास है कि वह यहां आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से आई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने पठानकोट में आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी। यहां 2016 में भी हमला हो चुका है।
ज्योति से पूछताछ और जांच में क्या निकला
अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन मिली: फोरेंसिक जांच में ज्योति के मोबाइल से सेना से जुड़ी चीजें मिली हैं। साथ ही बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन भी निकली। जम्मू-कश्मीर के एक यूट्यूबर को भी वहां की पुलिस चंडीगढ़ लेकर आई। उसे भी ज्योति के सामने बैठाकर पूछताछ की गई।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की चैटिंग डिलीट की: यह भी सामने आया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से चैटिंग की थी। उसमें सायरन बजने के अलावा प्रशासन के लोगों को भेजे गए ब्लैकआउट मैसेज को भी दानिश से शेयर किया। मगर, इसके बाद वह चैट डिलीट कर दी गई।
गोल्डन टेंपल और टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो भेजे: यह भी पता चला कि ज्योति ने गोल्डन टेंपल और कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो लोकेशन के साथ वॉट्सऐप, स्नैप चेट और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड माध्यमों के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों को भेजे थे। ज्योति से NIA तीन दिन की पूछताछ कर चुकी है। 22 मई को उसका रिमांड खत्म हो रहा है। उसे हिसार की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ज्योति के ट्रैवल वीडियो में एक खास पैटर्न
चंडीगढ़ में ज्योति की जांच के दौरान NIA की टीम को उसके ट्रैवल वीडियो में खास किस्म का पैटर्न दिखा है। उसके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर ज्यादातर वीडियो धार्मिक टूरिज्म के हैं। हालांकि, इन वीडियो में धार्मिक स्थलों की जानकारी की बजाय उसने ज्यादा फोकस वहां की सिक्योरिटी को लेकर किया है। खासकर बॉर्डर एरिया के वीडियो में यह ज्यादा देखने को मिला।
इसके बाद NIA और IB की टीमें उसकी पाकिस्तान, चीन, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल और भूटान विजिट के वीडियो की भी गहनता से जांच में जुट गई हैं। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक ज्योति के जासूसी केस को NIA पूरी तरह अपने हाथ में ले सकती है, ताकि नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े इस मामले की बारीकी से जांच की जा सके।
#ज्योति #पाकिस्तानशादी #वायरलवीडियो #सोशलमीडिया #अंतरराष्ट्रीयशादी #युवतीबयान #वायरलखबर