सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राऊ विधानसभा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदरणीय जीतू पटवारी की उपस्थिति में कांग्रेस परिवार की विशाल बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन की मजबूती एवं आगामी भोपाल में विधानसभा घेराव आंदोलन पर अपने विचार रखे ।
निदेशक पटवारी ने बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की निकम्मी बीजेपी सरकार ने हर वर्ग को ठगा है दलित आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार में प्रदेश नंबर एक पर पहुंच गया है। वही 2023 में भाजपा जिन वादों को लेकर जनता के बीच गई थी, उनसे वह पूरी तरह मुकर गई है।
किसानों की दुर्दशा हो रही है, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, दलित और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं, युवाओं के साथ छल कपट और धोखा किया जा रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव का आयोजन किया है, जिसमें प्रदेश भर से लोग भोपाल पहुंचकर भाजपा सरकार को नींद से जागने का काम करेंगे।
निदेशक पटवारी ने विधानसभा क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसजन आम नागरिक, किसान, महिलाएं, युवा भोपाल पहुंचकर प्रदेश की निकम्मी और नाकारा भाजपा सरकार के खिलाफ आयोजित विधानसभा घेराव में शामिल होकर जनता की हक की लड़ाई में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
#जीतूपटवारी #राऊबैठक #कांग्रेस #16दिसंबरघेराव