सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमित शाह द्वारा लोकसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी की आलोचना की है उन्होंने कहा

है कि हमारे देश के हीरो है पूरे देश की जनता अपने हीरो के रूप में देखती है और उनका अपमान देश का कोई भी नागरिक सहन नहीं कर सकता है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत को संविधान दिया ,समता मूलक भारत का दृष्टिकोण दिया, साथ में मिलजुलकर रहने की संस्कृति दी, ऐसे महान योगदान देने वाले महामानव की आलोचना दुर्भाग्य जनक है |
निदेशक पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश में पूरे भारतवर्ष में जिस तरह से जहां-जहां बीजेपी की सरकार है दलितों पर अत्याचार होता है उनके हितों को अनदेखा किया जाता है उसकी आज पोल खुल गई है श्री अमित शाह को लोकसभा में पूरे देश की जनता से माफी मांगना चाहिए।

#जीतू_पटवारी, #अमित_शाह, #अंबेडकर, #माफी, #राजनीति