सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  BSNL देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं वहीं, बीएसएनएल आज भी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है. बीएसएनएल अपने कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान्स के लिए फेमस है और इसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है |

BSNL रिचार्ज प्लान
BSNL अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान ऑफर करता है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के लिए टेंशन बना हुआ है |

BSNL का 35 दिनों तक सर्विस देने वाला प्लान
हम BSNL के जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 107 रुपये है. यह प्लान सबसे कम कीमत में 35 दिनों तक सर्विस ऑफर करता है. इस प्लान में यूजर्स को 35 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और पूरी वैलिडिटी के दौरान 200 मिनट मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग करने के लिए कर सकते हैं |

इसके साथ ही यूजर्स को फ्री बीएसएनएल ट्यून की सुविधा भी मिलती है. डेटा की बात करें तो इसमें यूजर को कुल 3 GB डेटा मिलता है, जिनका इस्तेमाल आप इंटरनेट यूज करने के लिए कर सकते हैं |

BSNL को फायदा
कुछ समय पहले देश की प्राइवेट टेलीकॉम ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था. कीमतें बढ़ने से परेशान होकर कई लोगों ने कंपनियों के इस कदम की आलोचना की थी. साथ ही भारी संख्या में यूजर्स ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराने की बात कही और कई यूजर्स ने ऐसा किया भी. BSNL देशभर में अपनी सर्विसिस को बेहतर बनाने पर काम कर रही है |

#BSNL #Jio #Airtel #सस्ताप्लान