सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर में एक नई सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने की मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी। इस यूनिट के स्थापित होने से देश में सेमीकंडक्टर की उत्पादन क्षमता में और वृद्धि होगी।
देश में पहले से 5 सेमीकंडक्टर यूनिट काम कर रही हैं, और अब जेवर में छठी यूनिट स्थापित की जाएगी। यह यूनिट HCL और Foxconn का ज्वाइंट वेंचर होगा, और 3,700 करोड़ रुपये का निवेश इस परियोजना में किया जाएगा। इस यूनिट से बनने वाली चिप्स का उपयोग मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और पीसी जैसे उत्पादों में किया जाएगा।
इस परियोजना के तहत 2027 तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। मंत्री ने यह भी बताया कि देश में सेमीकंडक्टर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 270 शैक्षणिक संस्थानों और 70 स्टार्टअप्स में काम हो रहा है, जो नए उत्पादों और डिजाइन तकनीकों पर काम कर रहे हैं।
जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है, और यहां से जल्द ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू हो सकती हैं। इस परियोजना के सफल होने से न केवल सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
#सेमीकंडक्टर_यूनिट #जेवर_प्लांट #मोदी_कैबिनेट #HCL #Foxconn #ग्रेटर_नोएडा #यूपी_समाचार #तकनीकी_विकास #भारत_टेक_न्यूज़