सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सांवेर के पाल कांकरिया ग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के सम्मान की रक्षा के लिए निकाली जा रही जय संविधान सम्मान यात्रा में शामिल हुये।


निदेशक पटवारी ने जय संविधान सम्मान यात्रा को संबोधित करते हुये कहा कि देष और प्रदेष की सत्ता में बैठे लोगों द्वारा संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। बाबा साहेब द्वारा निर्मित देष का संविधान आज खतरे में है, आरक्षण खतरे में है। भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देष में संविधान का अपमान किया है। जिस संविधान की शपथ लेकर भाजपा नेता सरकार में संवैधानिक पद पर बैठे हैं उसी संविधान का अपमान कर भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियां तोड़ने, उनके चित्रों को फाड़ने और जलाने की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता रीना बोरासी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।


वहीं एक बयान में निदेशक पटवारी ने मप्र के कई मंत्रियों नेताओं को त्रिषूल कंपनी की ओर से प्लाट दिये जाने और प्रदेष के उपमुख्यमंत्री की जमीन को लेकर सबूत पेष किये। उन्होंने कहा कि मोहन यादव सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है। उपमुख्यमंत्री जगदीष देवड़ा को क्या सेंट्रल पाक्र में जमीन गिफट में मिली? क्या कर चोरी कर कुणाल बिल्डर्सको फायदा पहुंचाया गया, क्या मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नगरीय प्रषासन मंत्री रहते हुये सेंटल पार्क का प्लॉट गिफट में मिला, क्या इसलिए नियमों को दरकिनार कर परमिषन दी गई। मुख्यमंत्री जबाव दो हिसाब दो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर्ची बहुत महंगी है।

#जयसंविधानयात्रा #जीतूपटवारी #राजनीतिसमाचार