सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल में “जनजातीय गौरव: ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक योगदान” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे अतिथियों के आगमन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि: दुर्गादास उइके, केंद्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय विशिष्ट अतिथि: कुंवर विजय शाह, जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश शासन कार्यक्रम अध्यक्ष: मोहन नारायण गिरी विषय विशेषज्ञ: दीपमाला रावत कार्यक्रम का संचालन आयुषी सिंह द्वारा किया गया, जबकि कुलगुरु एस.के. जैन ने उद्घाटन भाषण दिया।
उन्होंने जनजातीय समाज के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनकी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यशाला का उद्देश्य जनजातीय समाज की भाषा, लिपि, औषधियां एवं ज्ञान परंपरा को समझना और नई पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों तथा विलुप्त होती जनजातीय संस्कृति से परिचित कराना था।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कुलगुरु प्रो. एस.के. जैन ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया, जबकि अन्य अतिथियों का स्वागत प्रो. रुचि घोष दस्तीदार और प्रो. अनीता धुर्वे ने किया।
इस कार्यशाला ने जनजातीय समाज के गौरवमयी इतिहास और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
#जनजातीयगौरव, #इतिहास, #संस्कृति, #आध्यात्म, #परंपरा