सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रियासी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और रियासी जिलों में 7 जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई 9 जून को रियासी में एक बस पर हुए आतंकी हमले से जुड़ी है, जिसमें 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हमले में बस शिव खोरी से कटरा जा रही थी, जब आतंकियों ने गोलीबारी की, जिससे बस खाई में गिर गई।
गृह मंत्रालय ने 17 जून को इस हमले की जांच का जिम्मा NIA को सौंपा था। इस दौरान हाइब्रिड आतंकवादियों और ओवर-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के ठिकानों पर छापेमारी की गई। शुक्रवार को की गई रेड में हाकम खान उर्फ हकीन दीन से मिले इनपुट के आधार पर नई जगहों पर तलाशी जारी है।