सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 11 बजे तक 24.10% वोटिंग दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा वोटिंग पूंछ जिले में 33.06% हुई, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 11.67% वोट पड़े।
इस चुनाव में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर 25.78 लाख मतदाता शाम 6 बजे तक अपने वोट डाल सकेंगे। दूसरे चरण में कुल 239 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। 131 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं और 49 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
भाजपा के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि पहले की सरकारों में डर का माहौल था। उन्होंने अपनी संपत्ति केवल 1,000 रुपए घोषित की है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल और बीरवाह सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने मतदान के दौरान कहा कि आपका वोट भाजपा के चक्रव्यूह को तोड़ेगा।
18 सितंबर को पहले चरण में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर 61.38% मतदान हुआ था। किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.20% और पुलवामा में सबसे कम 46.99% वोटिंग हुई थी।