सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह 7 बजे से 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई। इस चरण में कुल 25.78 लाख मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। सुबह 9 बजे तक 10.22% वोटिंग दर्ज की गई है, जिसमें सबसे अधिक वोटिंग पूंछ जिले में 14.41% और सबसे कम श्रीनगर में 4.70% रही।
दूसरे चरण में 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 जम्मू क्षेत्र की हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण में 239 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 131 करोड़पति और 49 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने अपनी संपत्ति मात्र 1,000 रुपये घोषित की है और मतदान के दौरान कहा कि पिछले समय में PDP, NC और कांग्रेस की सरकारों में यहां डर का माहौल था।
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बीरवाह सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियों ने एक साथ वोट डाला। इस बार उमर की गांदरबल सीट पर एक बार फिर सरजन अहमद वागे उर्फ आजादी चाचा, जो जेल में बंद हैं, उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
पहले चरण के मतदान में 18 सितंबर को 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर 61.38% वोटिंग हुई थी, जिसमें किश्तवाड़ में सबसे अधिक 80.20% और पुलवामा में सबसे कम 46.99% वोटिंग दर्ज की गई थी।