सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में यंग थिंकर्स फोरम द्वारा प्री-कान्क्लेव का आयोजन किया गया ।

बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में फोरम के संस्थापक आशुतोष सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को फोरम की गतिविधियों एवं जबलपुर में अगले माह 28, 29 दिसंबर को होने वाले आयोजन की जानकारी दी।


वहीं मुख्य वक्ता निदेशक अभिषेक शर्मा ने इंडिया इन द बैटल ऑफ नेरेटिव्स विषय पर विद्यार्थियों को भारत एवं इसकी विशेषताओं के बारे में ओजस्वी एवं रोचक अंदाज में बताया । संबोधन के बीच-बीच में श्री शर्मा एवं ठाकुर ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए एवं उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय की डीन (अकादमिक) प्रो. पी. शशिकला, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

#यंगथिंकर्सफोरम #जबलपुर #युवा