सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केंद्र सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) को ‘नवरत्न’ का दर्जा प्रदान किया है, जिससे ये क्रमशः 25वीं और 26वीं नवरत्न कंपनियां बन गई हैं। इससे पहले, दोनों कंपनियां ‘मिनीरत्न’ के रूप में मान्यता प्राप्त थीं।
IRCTC: रेल मंत्रालय के अधीन इस केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹4,270.18 करोड़ का वार्षिक कारोबार, ₹1,111.26 करोड़ का शुद्ध लाभ (PAT), और ₹3,229.97 करोड़ की शुद्ध संपत्ति दर्ज की है।
IRFC: यह कंपनी भारतीय रेलवे की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वित्त वर्ष 2023-24 में, IRFC का वार्षिक कारोबार ₹26,644 करोड़, शुद्ध लाभ ₹6,412 करोड़, और शुद्ध संपत्ति ₹49,178 करोड़ रही है।
‘नवरत्न’ का दर्जा मिलने से इन कंपनियों को वित्तीय और परिचालन स्वायत्तता में वृद्धि होगी, जिससे वे बिना सरकारी मंजूरी के ₹1,000 करोड़ तक या अपनी कुल संपत्ति के 15% तक निवेश कर सकेंगी। यह दर्जा उन्हें संयुक्त उपक्रम और विदेशी कार्यालय स्थापित करने में भी अधिक स्वतंत्रता प्रदान करेगा, जिससे वे नए बाजारों में प्रवेश कर सकेंगी और अपनी सेवाओं का विस्तार कर सकेंगी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस उपलब्धि पर IRCTC और IRFC की टीमों को बधाई दी है, जिससे रेलवे क्षेत्र में सुधार और विकास की प्रतिबद्धता को बल मिला है।
#IRCTC #IRFC #नवरत्न #रेलमंत्री #भारतीयरेलवे