सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : छात्रों को वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान करने एवं इमर्जिंग प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रोजेक्ट कार्य को आगे बढाने के साथ साथ इनोवेटिव आइडियाज को स्टार्टअप में बदलने की सहायता प्रदान करने के लिए इनोवेट एमपी मिशन के तहत राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले दो दिवसीय सृजन कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है |
दो दिवसीय सृजन कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग के मंत्री इन्दर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव त्रिपाठी करेंगे. उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव मोहन सेन ने बताया कि तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान आधारित शिक्षा को बढावा देने के लिए एवं विकसित भारत 2047 की संकल्पना को साकार करने में युवा वैज्ञानिकों की भूमिका सुनिश्चित करने हेतु सृजन का आयोजन किया जा रहा है|
उल्लेखनीय है कि सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज, तथा उच्च शिक्षा विभाग से सम्बद्ध महाविद्यालयों छात्र-छात्राओं को रूरल टेक्नोलॉजी, क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी, इंडस्ट्री 4.0/ 5.0, वेस्ट मैनेजमेंट, लाइफ साइंस/ स्वास्थ विज्ञान एवं स्मार्ट एजुकेशन के रूप में 6 श्रेणियों में प्रैक्टिकल एप्लीकेशन को दर्शाने वाले वर्किंग मॉडल, दृश्य आधारित या भौतिक प्रस्तुति आधारित डेमोंस्ट्रेटिव मॉडल एवं प्रक्रियाओं या भविष्य की संभावनाओं को सिम्युलेशन के माध्यम से प्रदर्शित करने वाले प्रोजेक्ट्स आमंत्रित किये थे|
विश्वविद्यालय के कुलसचिव मोहन सेन के अनुसार सृजन की विभिन्न थीम के लिए विश्वविद्यालय को प्रदेश की कुल 1627 प्रविष्टियां प्रोजेक्ट, मॉडल एवं पोस्टर के रूप में प्राप्त हो चुकी हैं जिसमे रूरल टेक्नोलॉजी में 222, क्लीन एवं ग्रीन एनर्जी में 214, इंडस्ट्री 4.0/5.0 में 435, वेस्ट मैनेजमेंट में 138, हेल्थ तथा लाइफ साइंस में 290, एवं स्मार्ट एजुकेशन में 328 प्रविष्टियां शामिल हैं |
विश्वविद्यालय को प्राप्त प्रविष्टियों में शीर्ष 150 प्रोजेक्ट्स का चयन कर उन्हें दिनांक 10 एवं 11 मई को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सृजन कार्यक्रम के दौरान डिस्प्ले किया जाएगा|सृजन के तहत निर्धारित 6 श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार के रूप में कुल 36 पुरूस्कार प्रदान किये जाएंगे. सांत्वना पुरुस्कार के रूप में 12 पुरूस्कार तथा महिला सशक्तिकरण के विशेष ज्यूरी पुरूस्कार प्रदान किये जाएंगे|
इनोवेट एमपी मिशन के तहत सृजन में चयनित प्रोजेक्ट्स को किसी भी प्रकार के बौद्धिक सम्पदा के पेटेंट फाइलिंग के लिए वित्तीय एवं तकनीकी सहायता, उद्योग में काम करने के लिए आवश्यक कौशल प्रशिक्षण, शोधकर्ताओं के लिए हाई स्पीड इन्टरनेट, थिंकिंग जोन, तथा टेक्नोलॉजी ट्रान्सफर प्रोटोटाइप के विकास हेतु तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. भोपाल संभाग के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का अवलोकन दिनांक 11 मई को दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक कर सकेंगे|
#इनोवेट_एमपी #सृजन_कार्यक्रम #आरजीपीवी #नवाचार #तकनीकी_शिक्षा #स्टार्टअप_इंडिया