सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया। राष्ट्रपति ने एयरपोर्ट से सीधे मृगनयनी एम्पोरियम जाकर स्थानीय कलाकारों से मुलाकात की।

वह रेसीडेंसी कोठी में रात्रि विश्राम करेंगी, जहां दिल्ली से चलने वाली सभी गतिविधियां और फैसले लिए जाएंगे। गुरुवार, 19 सितंबर को राष्ट्रपति उज्जैन में महाकाल दर्शन करेंगी और इंदौर-उज्जैन सिक्स-लेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगी। इसके बाद वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर दिल्ली लौट जाएंगी।

राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तीन लेयर सिस्टम लागू किया गया है, और कोठी के गार्डन में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। इंदौर-उज्जैन फोरलेन को सिक्सलेन में बदलने के लिए राष्ट्रपति भूमिपूजन करेंगी, जिसके लिए 1600 करोड़ से अधिक का ठेका दिया गया है।