सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रीयकृत बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इन्डिया के कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन ऑल इन्डिया सेन्ट्रल बैंक एम्पलाईज़ कांग्रेस’ (AICBEC) का त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेषन विगत दिनों होटल एच.आर.ग्रीन्स, इन्दौर में सम्पन्न हुआ जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय
अधिवेषन में इन्दौर के श्री मिनेष कसेरा सर्वसम्मति से संगठन के ‘उपमहासचिव’ पद पर चुने गये। संगठन के राष्ट्रीय स्तर के इस महत्वपूर्ण पद पर चुने जाने वाले निदेशक मिनेष कसेरा इन्दौर से पहले पदाधिकारी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर बतौर उपमहासचिव संगठन का नेतृत्व करेंगे। निदेशक कसेरा के नेतृत्व में संगठन ने अभूतपूर्व प्रगति की है। निदेशक कसेरा के इस महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत होने पर एसोसिऐषन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित एन.डी.तेलंग, एन.के.बर्वे, अगस्टीन बरवा, मनोज बामनिया आदि कई लोगों ने उन्हें बधाई दी।

#इंदौर #AICBEC #मिनेशकसेरा #शिक्षा