सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर की लसूडिया पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई राज्यों में एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में रामलोचन (28), निवासी सतना और नागेंद्र (32), निवासी भदोही, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से 57 एटीएम कार्ड और एक बाइक बरामद की है।
लसूडिया क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह के भीतर दो एटीएम ठगी की वारदातों के बाद पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने कई राज्यों में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके।