सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर के भंवरकुआं इलाके में एक गुंडे द्वारा युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना रविवार सुबह की है जब आरोपी रितेश राजपूत ने बाइक से कट मारते हुए युवक से अपने जूते की लेस बंधवाई। पीड़ित युवक ने जब इस घटना का विरोध किया, तो आरोपी और उसके साथियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने पहले शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला गया। घटना के बाद पुलिस पर भी दबाव बनाने के आरोप लगे हैं कि पीड़ित युवक से जबरन वीडियो बनवाकर वायरल कराया जाए कि पुलिस ने उचित कार्रवाई की है। मामला सुर्खियों में आने के बाद आरोपी पर एससी/एसटी एक्ट के तहत गंभीर धाराएं भी जोड़ी गई हैं