सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  में वीकेंड पर होने वाले अपराधों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने नया सुरक्षा प्लान तैयार किया है। इस योजना के तहत हर वीकेंड एक हजार पुलिस जवान सड़कों पर उतरकर चेकिंग करेंगे। डायल 100 के फिक्स पॉइंट्स को बदला जाएगा और उन्हें उन स्थानों पर तैनात किया जाएगा, जहां अपराध की घटनाएं अधिक होती हैं।

मुख्य बिंदु:

  • कॉम्बिंग गश्त: हर वीकेंड के दौरान पुलिस के जवानों के साथ थाना प्रभारी भी फील्ड में उतरेंगे। बड़े चौराहों और कॉलोनियों में आकस्मिक चेकिंग की जाएगी।
  • नशाखोरी पर नकेल: नशा करने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। हर डीसीपी जोन में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • फील्ड में डीसीपी: चारों जोन में डीसीपी खुद फील्ड में तैनात रहेंगे और थाना प्रभारी नए रूट पर आकस्मिक चेकिंग करेंगे।
  • 150 चिह्नित स्थान: नशेड़ियों के अड्डों के 150 स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी।
  • ब्रीथ एनालाइजर: हर थाने पर ब्रीथ एनालाइजर और बॉडी वॉर्न कैमरे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

बदमाशों का रूट मैप:

पुलिस के फिक्स चेकिंग पॉइंट्स को बदला जाएगा और नशाखोरों के भागने के रूट्स को चिह्नित किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बदमाश गलियों से भागकर भी नहीं बच सकें।

आबकारी की सख्ती:

वीकेंड पर आबकारी टीमों को भी फील्ड पर तैनात किया जाएगा। सभी बार और पब रात 12 बजे बंद करने के आदेश दिए गए हैं, और उनकी गतिविधियों की निगरानी के लिए कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह नया सुरक्षा प्लान इंदौर में अपराध की घटनाओं को कम करने में मददगार साबित होगा, जिससे शहर की जनता को सुरक्षा का एहसास होगा।