सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: में आज शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चार फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे, जिससे शहर के ट्रैफिक को काफी राहत मिलेगी। भंवरकुआं, फूटी कोठी, खजराना और लवकुश चौराहों पर बने इन फ्लाईओवर के शुरू होने से 7 लाख से ज्यादा लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा।
इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा तैयार किए गए इन फ्लाईओवर से यातायात जाम और सिग्नल से मुक्ति मिलेगी। संभागायुक्त और आईडीए के अध्यक्ष दीपक सिंह के अनुसार, भंवरकुआं फ्लाईओवर की लंबाई 625 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर है। इसकी लागत 55.77 करोड़ रुपए आई है, जबकि फूटी कोठी फ्लाईओवर 610 मीटर लंबा और 57.70 करोड़ रुपए की लागत से बना है।
खजराना और लवकुश चौराहों के फ्लाईओवर के एक-एक हिस्से का भी उद्घाटन किया जाएगा। इन दोनों की लागत क्रमशः 41.19 करोड़ और 66.88 करोड़ रुपए है। ये फ्लाईओवर भी 6 लेन के हैं, जिनका शेष कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
2025 तक इंदौर के चार प्रमुख चौराहों पर सिग्नल फ्री ट्रैफिक की योजना है, जिससे शहर का 70% ट्रैफिक जाम मुक्त होगा।