सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के लेखा विभाग द्वारा लेखा अधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया और भारतीय रेल लेखा सेवा (आइआरएएस) दिवस मनाया गया। पमरे प्रधान वित्त सलाहकार मनजीत कौर की अध्यक्षता में यह सम्मेलन सपन्न हुआ।


इस लेखा अधिकारी सम्मेलन में वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी दीपक कुमार खैरहा एवं अरविन्द शर्मा तथा पश्चिम मध्य रेलवे के सभी लेखा अधिकारियों ने भाग लिया। पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों, दोनों कारखानों और निर्माण लेखा इकाइयों द्वारा बजटीय समीक्षा और प्रगति पर चर्चा की गई।
भारतीय रेल लेखा सेवा (आइआरएएस) दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे निदेशक आलोक दवे सेवानिवृत महाप्रबंधक/एमसीएफ/रायबरेली मुख्य अतिथि रहे। उन्होनें अधिकारियों को तनाव दूर रखने के लिए सकारात्मक मानसिकता विकसित करने के उपायों के बारे में जानकारी साझा की। इस अवसर पर भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक एकता अरोरा एवं अन्य मंडल के लेखा विभाग के अधिकारी एवं रेल कर्मियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

#भारतीयरेल #लेखासेवा #रेलवेदिवस #पश्चिममध्यरेलवे