सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर स्थित शासकीय होलकर (आदर्श स्वशासी) विज्ञान महाविद्यालय में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय अन्तर्गत भारतीय भाषा समिति एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान मालवा प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भारतीय भाषा संगम – “भाषाई विरासत का उत्सव” विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला का पूर्ण वैदिक विधि-विधान से शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भारतीय समाज में स्वत्व के भाव की जागृति के साथ, भारतीय भाषाओं के प्रति निष्ठा भाव की आवश्यकता के परिप्रेक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसरण में भारतीय ज्ञान परम्परा की महत्ता पर भी अपने उद्गार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय में भारतीय भाषाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
कार्यशाला में इंदौर क्षेत्र क्र. 3 के लोकप्रिय विधायक गोलू शुक्ला, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय संयोजक शशिरंजन अकेला, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कुलगुरु राकेश सिंघई, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा निदेशक आर सी दीक्षित, महाविद्यालय की प्राचार्य अनामिका जैन एवं महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल सहित देश भर से पधारे विविध भाषाविद, विषयविद्, शिक्षाविद्, प्राध्यापकगण एवं अन्य गणमान्य विद्वतजन उपस्थित थे।
#भारतीयभाषासंगम #भाषाईविरासत #राष्ट्रीयकार्यशाला