सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधि दल अगले कुछ दिनों में 33 देशों का दौरा करेगा, जिसका उद्देश्य पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित जानकारी साझा करना एवं पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को उजागर करना है। इस मिशन में खास तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्य देशों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। हालांकि, चीन और तुर्की जैसे देशों का दौरा इस टीम द्वारा नहीं किया जाएगा, क्योंकि ये देश भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को नजरअंदाज करते आए हैं।
विदेश मंत्रालय के अनुभवी राजनयिकों और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलकर बनी इस टीम का दौरा 23 मई से शुरू होकर 3 जून, 2025 तक चलेगा। भारत की टीम अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस समेत अन्य स्थायी और अस्थायी यूएनएससी सदस्य देशों का दौरा करेगी। इसके अलावा, इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) के सदस्य देशों जैसे सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, यूएई और मिस्र भी शामिल हैं।
भारतीय टीम विभिन्न देशों के सांसदों, मीडिया, थिंक टैंकों और आम जनता से मिलकर सीमा पार आतंकवाद की समस्या पर जागरूकता बढ़ाएगी और पाकिस्तान की आतंकवाद में भूमिका का पर्दाफाश करेगी। भारत इस दौरे के माध्यम से वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देना चाहता है और आतंक के समर्थक देशों का बायकॉट कर अपनी नीति को मजबूत करेगा।
#आतंकवाद_का_बायकॉट #भारतीय_दस्ता #पाकिस्तान_का_चेहरा #यूएनएससी #भारत_विदेश_नीति #संसद_दौरा #आतंकवाद_विरोधी