सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। शनिवार को इस डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में 4 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं। ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श नाबाद हैं। ट्रैविस हेड फिफ्टी पूरी कर चुके हैं।
मार्नस लाबुशेन 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। बुमराह ने स्टीव स्मिथ (2 रन) और नाथन मैकस्वीनी (39 रन) को पवेलियन भेजा। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (13 रन) का भी विकेट लिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को 86/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया। नाथन मैकस्वीनी ने 38 और मार्नस लाबुशेन ने 20 रन से पारी को आगे बढ़ाया। शुक्रवार, 7 दिसंबर को भारतीय टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। एडिलेड में भारत की पहली जीत की कहानी वीडियों में देखिए…
भारत-ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
डिनर ब्रेक- पहला सेशन मिलाजुला रहा
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन मिलाजुला रहा। इस सेशन में 3 विकेट गिरे और ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवर में 105 रन बनाए।
दिन की शुरुआत ने जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ को आउट करके दबाव में डाल। ऐसे में लाबुशेन ने हेड के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप करके अपनी टीम की वापसी कराई। हालांकि वे नीतीश रेड्डी का शिकार हुए। डिनर ब्रेक तक हेड ने भी फिफ्टी पूरी कर ली।
ट्रैविस हेड की फिफ्टी पूरी, यह 18वीं हाफ सेंचुरी
डिनर ब्रेक से ठीक पहले ट्रैविस हेड ने पारी के 58वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने सिराज के ओवर की दूसरी बॉल पर चौका जमाते हुए फिफ्टी जमाई। यह उनकी 18वीं टेस्ट फिफ्टी है।
मार्श के खिलाफ अपील, भारत ने रिव्यू गंवाया; कंट्रोवर्सी
58वें ओवर में मिचेल मार्श आउट होने से बचे। रविचंद्रन अश्विन के ओवर की तीसरी बॉल को मार्श ने आगे निकलकर खेला, जो उनके पैड पर लगी, लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील नकार दी। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण फील्ड अंपायर का फैसला बरकरार रखा। इस DRS पर विवाद खड़ा हो गया।
मार्नस लाबुशेन 64 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया ने 55वें ओवर में चौथा विकेट गंवाया। यहां मार्नस लाबुशेन 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया।
लाबुशेन के चौके से ऑस्ट्रेलिया 150 पार, मार्नस-ट्रैविस की फिफ्टी पार्टनरशिप
51वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। लाबुशेन-हेड की जोड़ी ने हर्षित राणा के ओवर में चार बाउंड्री जमाई। लाबुशेन की लगातार 2 बाउंड्री के दम पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 पार पहुंच गया। इसी के साथ दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है।
मार्नस लाबुशेन की फिफ्टी, 21वीं हॉफ सेंचुरी जमाई
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 50वें ओवर की आखिरी बॉल पर 2 रन लेकर फिफ्टी पूरी की। लाबुशेन ने टेस्ट करियर की 21वीं फिफ्टी पूरी की है।
स्टीव स्मिथ आउट, बुमराह ने पवेलियन भेजा
ऑस्ट्रेलिया ने पारी के 41वें ओवर में तीसरा विकेट गंवाया। यहां स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 पार हुआ
40वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। मोहम्मद सिराज के ओवर की आखिरी बॉल पर लाबुशेन ने चौका लगाकर टीम का स्कोर 100 पार पहुंचाया।
बुमराह ने दिलाया दिन का पहला विकेट, मैकस्वीनी आउट
जसप्रीत बुमराह ने दिन का पहला विकेट हासिल किया।उन्होंने नाथन मैकस्वीनी (39 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (13 रन) का भी विकेट लिया था।
#भारतऑस्ट्रेलिया #दूसराटेस्ट #क्रिकेट #चौथाविकेट