सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत-तिब्बत सहयोग मंच की 26वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर मंच के युवा विभाग द्वारा एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन मुनशिपुलिया में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के युवा प्रांत अध्यक्ष अंकुर सिंह ने की।
कार्यक्रम में संचालन मनोज कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष – भारतीय केसरीया वाहिनी तथा क्षेत्र संयोजक – पूर्वी भारत तिब्बत सहयोग मंच उनके निर्देश अनुसर कार्यक्रम हुआ!
इस अवसर पर निदेशक अंकुर सिंह ने तिब्बत की स्वतंत्रता एवं कैलाश-मानसरोवर को मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने चीन की विस्तारवादी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए मंच की ओर से विरोध का स्पष्ट संदेश दिया निदेशक अंकुर सिंह ने मानसरोवर की मुक्ति के लिए सभी को संकल्प दिलाया!
संगोष्ठी में अनेक युवा कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए जन-जागरण अभियान को गति देने का आह्वान किया।
प्रांत मंत्री एसके यादव प्रांत उपाध्‍यक्ष विकास सिंह प्रांत सचिव विवेक सिंह सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक वर्मा एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें |

#भारत_तिब्बत_मंच #युवा_संगोष्ठी #तिब्बत #सांस्कृतिक_संबंध #राजनीतिक_संवाद #वर्षगांठ #भारत_तिब्बत_संबंध #युवाओं_की_भागीदारी