सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मैच कल से सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से आगे है। पहला मैच भारत ने और दूसरा-चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं तीसरा मैच ड्रॉ रहा था।

यह मैच भारत के लिए काफी अहम है। उसे यह ट्रॉफी अपने पास ही रखनी है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहना है तो सिडनी टेस्ट जीतना ही होगा।

भारत प्लेइंग-11 में एक बदलाव के साथ उतरेगा। तेज गेंदबाज आकाश दीप चोट की वजह से पांचवें मैच से बाहर हो गए हैं। सिडनी की पिच ऑस्ट्रेलिया की बाकी पिचों से अलग है। यहां पेस के मुकाबले स्पिन को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में भी दो स्पिनर्स को खिला सकती है। वहीं, शुभमन गिल की वापसी मुश्किल लग रही है।

दूसरी और ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को ड्रॉप कर दिया है। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है।

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11…

लगातार दूसरा मैच मिस करते हैं गिल इस मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम ही है। कप्तान रोहित शर्मा चौथे मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे। केएल राहुल नंबर-3, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर ऋषभ पंत होंगे। शुभमन गिल यह मैच भी मिस कर सकते हैं। पिच को देखते हुए उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ही खेलेंगे |

बॉलिंग अटैक में हो सकता है बदलाव गेंदबाजी में बदलाव संभव है। तेज गेंदबाज आकाश दीप चोट की वजह से पांचवें मैच से बाहर हो गए हैं। रोहित आकाश दीप की गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं। उप कप्तान जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिल रहा है। मोहम्मद सिराज पिछले 

मैच में ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए थे। उन्होंने पहली पारी में 23 ओवर में 122 रन दिए थे और कोई विकेट भी नहीं लिया था। वहीं, दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे।

#सिडनी_टेस्ट #भारत_की_संभावित11 #क्रिकेट