सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
शुक्रवार को मुकाबले का पहला दिन है। आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने पहली पारी में चार विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा नाबाद हैं। विराट कोहली 17 रन, शुभमन गिल 20 रन, यशस्वी जायसवाल 10 रन और केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड ने 2 विकेट झटके। नाथन लायन और मिचेल स्टार्क को एक-एक विकेट मिले।
रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया है। जबकि आकाश दीप चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। शुभमन गिल की वापसी हुई है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
52वें ओवर में इंडिया को ओवर थ्रो के 5 रन मिले। नाथन लायन ने ओवर की दूसरी बॉल ऑफ स्टंप के करीब रखी। इसे पंत ने कवर प्वाइंट की ओर खेलकर एक रन निकाला। उन्हें रनआउट करने के लिए फील्डर ने नॉन-स्ट्राइक पर थ्रो किया, लेकिन बॉलर थ्रो नहीं रोक सके और बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई। इस तरह इंडिया को अतिरिक्त 4 रन मिले।
सिडनी टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सेशन मिलाजुला रहा। 25 ओवर के इस सेशन में भारत ने एक विकेट खोकर 50 रन बनाए। टीम ने सेशन की शुरुआत में विराट कोहली का विकेट गंवाया। वे 17 रन बनाकर आउट हुए।
48वें ओवर में भारत ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। रवींद्र जडेजा ने नाथन लायन के ओवर की 5वीं बॉल पर चौका जमाया।
ऋषभ पंत ने भारतीय पारी का पहला छक्का लगाया। उन्होंने 46वां ओवर डाल रहे ब्यू वेबस्टर की तीसरी बॉल को बॉलर के ऊपर से मारा। बॉल साइड स्क्रीन में चली गई, जिसे सीढ़ी लगाकर निकाला गया।
145 kph स्पीड की बॉल पंत के हेलमेट पर लगी
37वें ओवर में मिचेल स्टार्क की 145 kph की स्पीड की बाउंसर पंत की हेलमेट पर लगी, हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी। इसके बाद कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। इस बीच स्टार्क पंत से उनका हाल पूछते नजर आए।
पंत को लगी मिचेल स्टार्क की बॉल, फिजियो मैदान पर आए
35वें ओवर में ऋषभ पंत के बाएं हाथ पर मिचेल स्टार्क की बॉल लगी। स्टार्क ने ओवर की तीसरी बॉल ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ डाली, जो पंत के बाएं हाथ की बांह पर लगाया।
34वें ओवर में रवींद्र जडेजा को जीवनदान मिला। स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ से जडेजा का कैच ड्रॉप हो गया। स्कॉट बोलैंड की बॉल ने जडेजा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया था।
32वें ओवर में भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया है। यहां विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने ब्यू वेबस्टर के हाथों कैच कराया।
लंच ब्रेक: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला सेशन
सिडनी टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इस सेशन में 25 ओवर डाले गए, इनमें भारत ने 57 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। विराट कोहली 12 रन पर नाबाद लौटे।
सेशन की आखिरी बॉल पर गिल आउट
पहले सेशन की आखिरी बॉल पर भारत ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां शुभमन गिल 20 रन बनाकर आउट हुए। वे नाथन लायन के ओवर की आखिरी बॉल को खेलने के लिए आगे आए, लेकिन बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप के पास चली गई।
भारत का स्कोर 50 रन पहुंचा, कोहली-गिल क्रीज पर हैं
19वें ओवर में टीम इंडिया ने 50 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। मिचेल स्टार्क के ओवर की 5वीं बॉल नो रही। इस नो बॉल से टीम इंडिया ने 50 रन का आंकड़ा हासिल किया।
कोहली पहली बॉल पर आउट होने से बचे
विराट कोहली को पहली बॉल पर जीवनदान मिला। बोलैंड ने 8वें ओवर की 5वीं बॉल ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ पर डाली। इस पर कोहली डिफेंस करने गए, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा। दूसरी स्लिप में स्मिथ ने दाईं ओवर डाइव लगाकर एक हाथ से कैच किया। लेकिन तीसरे अंपायर ने बताया कि जब स्मिथ कैच ले रहे गेंद जमीन से छू गई थी।
राहुल के बाद जायसवाल भी आउट
भारतीय टीम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया है। 8वें ओवर की चौथी बॉल पर पर यशस्वी जायसवाल आउट हुए। उन्होंने 10 रन बनाए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने ब्यू वेबस्टर के हाथों कैच कराया।
भारत का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम ने 5वें ओवर में पहला विकेट गंवाया। यहां केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने सैम कोंस्टास के हाथों कैच कराया।
#भारतऑस्ट्रेलिया #पंतजडेजा #क्रिकेट