सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन बचा लिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 326 रन बनाए। टीम 148 रन पीछे है। नीतीश रेड्‌डी और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद हैं। दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप हो चुकी है। रेड्‌डी ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। इसे उन्होंने पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया।

रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने LBW किया। ऋषभ पंत (28 रन) को स्कॉट बोलैंड ने नाथन लायन के हाथों कैच कराया।

शनिवार को मेलबर्न में चल रहे मुकाबले का तीसरा दिन है और पहला सेशन जारी है। भारतीय टीम ने सुबह 164/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत ने 6 और रवींद्र जडेजा ने 4 रन के निजी स्कोर से खेलना शुरू किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए हैं।

दोनों टीमें… भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

बारिश से तीसरे सेशन का खेल शुरू होने में देरी

मेलबर्न में बारिश शुरू हो गई है। इस कारण तीसरे सेशन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है।

टी-ब्रेक के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बारिश होने लगी।
टी-ब्रेक के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बारिश होने लगी।

टी-ब्रेक: भारत के नाम रहा दूसरा सेशन

दिन का दूसरा सेशन भारत के नाम रहा। 24 ओवर के इस सेशन में 82 रन बने और भारतीय टीम ने विकेट नहीं गंवाया। नीतीश रेड्‌डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर 326/7 है।

रेड्‌डी और सुंदर की सेंचुरी पार्टनरशिप

नीतीश रेड्‌डी और वॉशिंगटन सुंदर ने सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली है। रेड्‌डी ने 96वें ओवर में लगातार दो चौके जमाते हुए साझेदारी 100 पार कराई। यह ओवर में मिचेल मार्श डाल रहे थे।

भारत का स्कोर 300 पार हुआ

भारतीय टीम ने पहली पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। नीतीश रेड्‌डी ने 92वां ओवर डाल रहे नाथन लायन की पहली बॉल पर टीम के लिए 300वां रन बनाया।

इंडिया ने फॉलोऑन बचाया, रेड्‌डी-सुंदर क्रीज पर

भारतीय टीम फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है। वॉशिंगटन सुंदर ने 84वां ओवर डाल रहे पैट कमिंस की 5वीं बॉल पर सिंगल लेकर टीम को फॉलोऑन मार्क तक पहुंचाया।

रेड्‌डी-सुंदर की फिफ्टी पार्टनरशिप

नीतीश रेड्‌डी और वॉशिंगटन सुंदर ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। टीम ने 221 के स्कोर पर 7वां विकेट गंवाया था।

नीतीश रेड्‌डी की पहली फिफ्टी

83वें ओवर में नीतीश कुमार रेड्‌डी ने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी पूरी की। उन्होंने मिचेल स्टार्क के ओवर की तीसरे बॉल पर चौका जमाया।

रेड्‌डी ने करियर की पहली फिफ्टी जमाई है।
रेड्‌डी ने करियर की पहली फिफ्टी जमाई है।

नई बॉल आते ही मौका, स्मिथ से सुंदर का कैच छूटा

81वें ओवर में स्टीव स्मिथ से वॉशिंगटन सुंदर का कैच छूट गया। सुंदर ने लेग स्टंप के बाहर की बॉल को फ्लिक करने का प्रयास किया, लेकिन बॉल बल्ले का इनर एज लेकर सेकंड स्लिप के पास गई। स्मिथ ने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं कर सके। यह नई बॉल लेने के बाद का पहला ओवर था, जो मिचेल स्टार्क डाल रहे थे।

07:48 AM28 दिसम्बर 2024

भारत का स्कोर 250 रन पार

भारत ने 75वें ओवर में 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। नाथन लायन के ओवर की चौथी बॉल पर सुंदर ने टीम का 250वां रन बनाया। फिर सिंगल लेकर टीम को 250 रन का आंकड़ा पार करा दिया है।

#भारत_ऑस्ट्रेलिया #चौथा_टेस्ट #क्रिकेट_समाचार #बारिश_के_बाद_मैच