सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुरुवार को टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सेशन में दो विकेट पर 237 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ नाबाद हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। लाबुशेन फिफ्टी पूरी कर चुके हैं।
उस्मान ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। बुमराह ने ख्वाजा को 5वीं बार आउट किया है। डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास (60 रन) को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा था।
इंडियन टीम में एक बदलाव हुआ है। शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए। जोश हेजलवुड और नाथन मैकस्वीनी बाहर हुए, उनकी जगह स्कॉट बोलैंड और सैम कोंस्टास को एंट्री मिली। भारत ने पहला और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीता, इसलिए सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का स्कोरबोर्ड
मेलबर्न टेस्ट के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन पार
ऑस्ट्रेलिया ने 58वें ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। स्टीव स्मिथ ने रवींद्र जडेजा के ओवर में लगातार दो चौके जमाकर स्कोर 208/2 पहुंचा दिया।
मार्नस लाबुशेन की फिफ्टी
मार्नस लाबुशेन ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 55वां ओवर डाल रहे आकाश दीप की आखिरी बॉल पर 2 रन लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनकी इस सीरीज में दूसरी फिफ्टी है।
टी-ब्रेक: मिलाजुला रहा सेशन, लाबुशेन-स्मिथ नाबाद
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सेशन मिलाजुला रहा। इस सेशन में 28 ओवर डाले गए और कंगारुओं ने 64 रन बनाए। टीम को एक झटका भी लगा।
उस्मान ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट
45वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। यहां उस्मान ख्वाजा (57 रन) को जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। बुमराह ने ख्वाजा को 5वीं बार आउट किया है।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 पार
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। लाबुशेन ने 43वां ओवर डाल रहे मोहम्मद सिराज की चौथी बॉल पर चौका लगाकर स्कोर 150 पार कराया।
#भारतऑस्ट्रेलिया #चौथा_टेस्ट #क्रिकेटस्कोर #खेलखबरें