सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में डबल मर्डर के फरार आरोपी गुल्ला चौकसे और उसके साथियों ने एक नमकीन व्यापारी पर हमला कर दिया। गुल्ला चौकसे, जो 2021 में भंवरकुंआ के पालदा में हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी है, ने कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में व्यापारी राजेन्द्र गोयल की पिटाई की और दुकान में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपियों को दुकान में घुसकर मारपीट करते हुए देखा जा सकता है।

क्या है पूरा मामला?

परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार, राजेन्द्र गोयल की शिकायत पर आरोपी गुल्ला चौकसे, उसके जीजा सोनू जायसवाल और अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। गोयल ने बताया कि उनकी आशीष ट्रेडर्स के नाम से नमकीन की दुकान है, जहां गुल्ला और उसके साथी कार हटाने की बात को लेकर विवाद करने लगे और फिर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने दुकान का सामान उठाकर गोयल पर फेंक दिया और दुकान के बाहर भी सामान को नुकसान पहुंचाया। गुल्ला के साथ आए एक बदमाश ने गोयल के सिर पर कोल्ड्रिंक की बोतल से हमला किया और उनका मोबाइल भी छीनकर सड़क पर फेंक दिया।

पुलिस में दर्ज हुआ मामला

घटना के बाद स्थानीय लोगों के जमा होने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद गोयल ने परदेशीपुरा थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्रॉस एफआईआर भी दर्ज

इस बीच, तोएश जयसवाल, जो कि एक ज्वेलरी व्यापारी हैं, ने भी राजेन्द्र गोयल और उनके बेटे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है। तोएश का कहना है कि वह अपने किरायेदारों की शिकायत को लेकर गोयल से बात करने गए थे, क्योंकि गोयल अपनी कार उनके घर के सामने खड़ी कर देते हैं, जिससे उनके किरायेदारों को असुविधा होती है। लेकिन गोयल और उनके बेटे ने उन्हें धमकी देकर भगा दिया।

तीन साल से फरार है गुल्ला चौकसे

गुल्ला चौकसे का नाम 2021 में पालदा में हुए दोहरे हत्याकांड में सामने आया था, और तब से वह फरार चल रहा है। पुलिस ने तीन सालों में उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया और न ही उस पर कोई इनाम घोषित किया गया। इसी दौरान उसने परदेशीपुरा इलाके में यह नई वारदात कर दी है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।