सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर गुरुवार को अहम बैठक की। बैठक में उन्होंने बंगाली चौराहा से मेट्रो को अंडरग्राउंड करने की योजना के तहत नोटिफिकेशन में बदलाव की आवश्यकता जताई। इस रूट को लेकर 22 अगस्त को जारी हुए नोटिफिकेशन को अब फिर से संशोधित करना पड़ेगा।
प्रोजेक्ट से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स के साथ चर्चा करते हुए एमडी ने मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन के लिए समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदारों, सिविल इंजीनियरों और अन्य संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के लिए कहा। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में मेट्रो का काम पूरा हो चुका है, वहां सड़कों की मरम्मत कर यातायात सुचारु किया जाए और अनावश्यक बैरिकेडिंग को हटाया जाए।
दिसंबर 2024 तक कमर्शियल रन की तैयारी इंदौर मेट्रो के 6 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दिसंबर 2024 तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होना है। लेकिन अभी भी स्टेशनों का काम अधूरा है। एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने काम की प्रगति का साप्ताहिक निरीक्षण करने की बात कही और प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने के लिए अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
अंडरग्राउंड रूट को लेकर प्लान में बदलाव डीपीआर के अनुसार, पहले मेट्रो को हाई कोर्ट के बाद से अंडरग्राउंड किया जाना था। लेकिन जनप्रतिनिधियों की आपत्तियों के बाद योजना में बदलाव किया गया और अब खजराना से मेट्रो को अंडरग्राउंड करने पर सहमति बनी है। इसके तहत 3.6 किमी के हिस्से को अंडरग्राउंड किया जाएगा।
बैठक में शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), जय गुप्ता (निदेशक प्रोजेक्ट्स), अजय कुमार (महाप्रबंधक सिविल – भूमिगत), रणवीर सिंह राजपूत (महाप्रबंधक सिविल – एलिवेटेड) और राजीव कुमार गोयल सहित कई अन्य अधिकारी शामिल रहे।