सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पाकिस्तान के इलाके पराचिनार में शिया मुस्लिम समाज के लोगों का कत्लेआम जिस तरह से किया गया है, इस बात को लेकर पूरी दुनिया के शिया मुस्लिम समाज ने इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया है। शुक्रवार को इंदौर की शिया जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद अपने आलीमो की सरपरस्ती में जोरदार तरीके से समाजजन ने अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, यज़ीदियत मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान को चेताया गया कि शिया मुस्लिम पर जुल्म करना बंद कर दो, जो आतंकवाद उन्होंने फैला रखा है उसकी फसल वह खुद काट रहा है। इस बीच समाजजन ने कहा कि पाकिस्तान में कानून, इंसाफ नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। जिस जमीन के टुकड़े को लेकर वहां पर शियाओ का कत्लेआम किया गया उसका मामला न्यायालय में चल रहा था और दोनों तरफ की पार्टी न्यायालय के फैसले को मानने को तैयार थी। जब फैसला शिया समाज के हक में आया तो दूसरी पार्टी को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और किसी न किसी प्रकार झगड़ा फसाद फैलाने का काम ये लोग करते रहे। इस मामले में मौलाना अरशद अब्बास आबदी, मौलाना हैदर अब्बास, मौलाना सईदुल हसन और समाज के लोगों ने प्रशासन को अपना ज्ञापन देकर पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया।