सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर के सिमरोल स्थित आईआईटी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने धमकी भरा ई-मेल भेजकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी।
17 जुलाई को आईआईटी को प्राप्त इस धमकी भरे ई-मेल में 15 अगस्त को बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। मेल भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तान का आईएसआई एजेंट बताया था। इस धमकी के बाद डीएसपी उमाकांत चौधरी और अन्य वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे, और साइबर टीम को भी जांच में लगाया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान चेतन सोनी के रूप में हुई है, जो इंदौर का निवासी है और मूलतः बड़नगर (उज्जैन) का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, चेतन ने 2022 में आईआईटी में नौकरी के लिए आवेदन दिया था, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया था। गुस्से में आकर उसने दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह धमकी भरा ई-मेल भेजा।
पुलिस अधिकारियों ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।