सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। भारत के स्टार बैटर 30 जनवरी को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। विराट ने आखिरी रणजी मैच गाजियाबाद में 2 से 5 नवंबर के बीच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।
2006 में रणजी मैच के दौरान ही विराट के पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था। रिश्तेदारों ने उन्हें मैच खेलने से मना कर दिया था, लेकिन परिवार के मनाने पर विराट मैच खेलने गए थे। उन्होंने 90 रन बनाने के बाद पिता का अंतिम संस्कार भी किया था।
स्टोरी में विराट कोहली के आखिरी रणजी मैच और पिता के लिए सम्मान की कहानी…
सहवाग की कप्तानी में आखिरी बार उतरे थे कोहली विराट कोहली ने 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उन्होंने दिल्ली के लिए 23 रणजी मैच खेले हैं, जिसमें 50 की औसत से 1574 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम के लिए 5 सेंचुरी भी लगाई हैं। विराट ने 2012 में अपना आखिरी रणजी मैच वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेला था, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने UP की कमान संभाली थी। मैच गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में खेला गया था।
कोहली को दोनों पारियों में भुवनेश्वर ने पवेलियन भेजा विराट ने UP के खिलाफ खेले आखिरी मुकाबले की पहली पारी में 19 बॉल पर 14 रन बनाए थे। वे 2 ही चौके लगा सके थे। फिर दूसरी पारी में 65 बॉल पर 7 चौकों की मदद से 43 रन बनाए थे। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 2 घंटे 3 मिनट बल्लेबाजी की थी। कोहली को दोनों पारियों में भुवनेश्वर कुमार ने ही पवेलियन भेजा था।
3 पॉइंट्स में मैच रिपोर्ट…
- पुनीत की फिफ्टी, दिल्ली ने पहली पारी में 235 रन बनाए टॉस हारकर बैटिंग कर रही दिल्ली ने 39 रन पर वीरेंद्र सहवाग (32 रन) का विकेट गंवाया। भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने उन्मुक्त चंद के साथ 21 रन की साझेदारी की। उन्हें 14 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद कैफ के हाथों कैच करा दिया। इस पारी में विकेटकीपर पुनीत बिष्ट के 52 रन की मदद से दिल्ली ने पहली पारी में 235 रन बनाए।
- डागर की सेंचुरी, UP को 168 रन की बढ़त UP की ओर से मुकुल डागर ने 116 रन की पारी खेली। फिर प्रवीण कुमार ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में UP का स्कोर 403 रन तक पहुंचाया। यहां टीम ने पहली पारी मं 168 रन की बढ़त ले ली।
- दिल्ली ने UP को 155 रन का टारगेट दिया दूसरी पारी में कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने अनफिट होने के बावजूद शतकीय पारी खेली। वे 5वें नंबर पर खेलने उतरे और 107 रन की पारी खेली। इस पारी में विराट ने 43 रन बनाए। टीम ने कुल 322 रन बनाए और UP को जीत के लिए 155 रन का टारगेट दिया। UP ने यह टारगेट 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
#विराट_कोहली #रणजी_ट्रॉफी #INDvsENG #भारतीय_क्रिकेट #क्रिकेट_समाचार