सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : IIIT भोपाल के ई-सेल द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘Strategy Blitz – Ideathon’ प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस इनोवेटिव प्रतिस्पर्धा में भोपाल के विभिन्न कॉलेजों की 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया। ₹50,000 के पुरस्कार पूल के साथ यह आयोजन नवाचार, रचनात्मकता और उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत IIIT भोपाल के ई-सेल इंचार्ज एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अजय श्रीवास्तव के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। इसके बाद निर्णायक मंडल के प्रतिष्ठित सदस्यों हर्षवर्धन (CMO, Coding Thinker), अविनाश झा (सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, Nvidia & Technical Trainer, Coding Thinker), और अमित कुमार घोष (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट & सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, Coding Thinker)—ने प्रतियोगियों का मार्गदर्शन किया।

कड़े मूल्यांकन के बाद 8 टीमों ने ग्रैंड फिनाले में प्रवेश किया, जहां उन्होंने अपने अभिनव विचार प्रस्तुत किए। रोमांचक प्रश्नोत्तर सत्र के बाद टीम Rain 404 ने अपनी प्रभावशाली रणनीति के साथ प्रथम पुरस्कार जीता। Innov8ors (SOIT भोपाल) ने पहला रनर-अप स्थान प्राप्त किया, जबकि Spark Squad ने दूसरा रनर-अप बनकर अपनी उत्कृष्टता साबित की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोनाल्ड फर्नांडीस (CEO, AIC RNTU Incubation Center) ने नवाचार और स्टार्टअप्स की महत्ता पर अपने विचार साझा किए। ई-सेल की फैकल्टी कोऑर्डिनेटर विशाखा चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी प्रतिभागियों, जजों और आयोजकों की सराहना की।

IIIT भोपाल के निदेशक प्रो. आशुतोष कुमार ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “संस्थान छात्रों के नवाचार और स्टार्टअप यात्रा में हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।”
कार्यक्रम का समापन विजेताओं की घोषणा और अतिथियों को पौधे भेंट कर पर्यावरण-संरक्षण का संदेश देने के साथ हुआ। ‘Strategy Blitz – Ideathon’ की यह शानदार सफलता नवाचार और उद्यमशीलता के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।

#IIITभोपाल #StrategyBlitz #Ideathon #स्टार्टअप #इनोवेशन