सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्यप्रदेश विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल द्वारा भारत सरकार की पहल “मिशन लाइफ” के अंतर्गत “वृक्षारोपण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम मे आईआईएफएम के समस्त सनकाय सदस्यों, अधिकारी तथा कार्मिक गणों द्वारा सुचारु रूप से भाग लिया गया। इस अवसर पर श्री सी.पी.गोयल सदस्य, केंद्रीय अधिकार समिति (IFS सेवानिवृत्त); संदीप कुमार नाइक (IAS सेवानिवृत्त), सदस्य, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आईआईएफएम तथा के.रविचंद्रन आईआईएफएम सहित सभी सदस्यों ने संस्थान परिसर में महुआ, आंवला तथा अन्य स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाये। “लाइफ” का विचार एक पर्यावरण-सचेत जीवन शैली को बढ़ावा देने पर आधारित है, जो ‘नासमझ और विनाशकारी खपत’ के बजाय ‘सचेत और जानबूझकर’ उपयोग मे लाने की सोच का प्रचार करता है। इसका उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों के न्यूनतम उपयोग के साथ उनका बचाव कर बेहतर जीवन शैली को अपनाना है।