सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड- न्यूज़ भोपाल: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, द्वारा जुलाई सत्र 2024 हेतु हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल,एग्री बिजनेस,कंस्ट्रक्शन,लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एम. बी. ए. सहित अनेक नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं। जुलाई सत्र 2024 में प्रवेश लेने की प्रक्रिया संपूर्णतः ऑनलाइन रखी गयी है। इच्छुक विद्यार्थी सरलता पूर्वक “जब चाहे जहां से चाहे” अपने प्रमाण-पत्रों को अपलोड तथा डिजिटल माध्यम से शुल्क का भुगतान कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। जुलाई सत्र में 337 के लगभग पाठ्यक्रम इग्नू द्वारा संचालित किये जा रहे हैं, जिनकी विस्तृत जानकारी इग्नू के सामान्य विवरणिका से प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेश विवरणिका इग्नू वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
डॉ. बिनी टॉम्स, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, भोपाल ने बताया, स्वास्थ्य क्षेत्र प्रबंधन क्षेत्र में कुशल कार्मिक विकसित करने हेतु हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल में एम. बी.ए पाठ्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। इस पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रयोग होने वाली तकनीक,नवाचार तथा हेल्थकेयर प्रशासन में उभरती हुई चुनौतियों से निपटने हेतु व्यवहारिक एवं प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान किया जाएगा । इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए एग्री बिजनेस, लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट एवं कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में एम. बी. ए. करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे रोजगार के नए क्षितिज़ विकसित हो सकेंगे । किसी भी विषय से स्नातक हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल एवं एग्री बिजनेस तथा बी.एस.सी./बी.टेक/बी.इ. किये हुए इच्छुक अभ्यर्थी लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट एवं कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट के पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते है ।
डॉ. टॉम्स ने यह कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुसार , इग्नू द्वारा युवाओं एवं अन्य शिक्षार्थियों के कौशल विकास तथा ज्ञान के विस्तार हेतु विभिन्न क्षेत्रो एवं विधाओं में अकादमिक पाठ्यक्रम उपलब्ध है। दोहरी डिग्री के माध्यम से छात्रों को कैरियर निर्माण हेतु एक से अधिक विकल्प प्राप्त होगा।
उप निदेशक, डॉ. अंशुमान उपाध्याय ने बताया, कि चार वर्षीय स्नातक स्तर पर इग्नू में 19 विषयो में पाठ्यक्रम,जिसमे 2 विषयो में मल्टीडिस्कप्लिनरी तथा 17 विषयों मे ऑनर्स उपाधि एवं 26 विषयो में सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम उपल्बध हैं। स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को अनेक विषयों को चुनने तथा आधारभूत विषयों को पढ़ने का अवसर मिलता है, जिससे छात्रों को स्नातक स्तर के उपरान्त प्रतियोगी परीक्षाओ में सम्मिलित होने में आसानी होंगी । परास्नातक स्तर पर 77 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें संस्कृत, उर्दू, ज्योतिष, वैदिक अध्ययन, पत्रकारिता, जेंडर स्टडिज, ग्रामिण विकास, मानव विज्ञान, परामर्ष, हिन्दी में व्यावसायिक लेखन, नवीनीकरण ऊर्जा एवं पर्यावरण, अर्बी, रुसी भाषा तथा अन्य विषय सम्मिलित हैं। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा स्तर पर 86 पाठ्यक्रम एवं पोस्ट ग्रेजुएट सर्टीफिकेट स्तर पर 14 पाठ्यक्रम, डिप्लोमा स्तर पर 29 तथा 06 माह के 81 सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम जुलाई सत्र में उपलब्ध हैं।
प्रवेश से संबंधित किसी भी अधिक जानकारी हेतु इच्छुक छात्र इग्नू की वेबसाइट या इग्नू के अध्ययन केन्द्र अथवा क्षेत्रीय केन्द्र पर संपर्क कर सकते हैं।