भोपाल । प्रदेश भर में शनिवार को अस्पतालों के अलावा घर, दफ्तर व उद्योगों की बिजली बंद हुई तो ठीक नहीं की जाएगी। मप्र बिजली अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने यह चेतावनी दी है।  मोर्चा ने यह भी कहा है कि अस्पताल समेत जरूरी सेवाओं से जुड़ी बिजली आपूर्ति सामान्य दिनों की तरह तत्काल चालू करेंगे।  मालूम हो ‎कि ये कर्मचारी प्रस्तावित बिजली संशोधन बिल 2021 का विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि यह बिल पास हुआ तो बिजली कंपनियों को निजी हाथों में दे दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों के साथ उपभोक्ताओं का भी नुकसान होगा। मध्य क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री आरबी टाले, कर्मचारी अमरनाथ सदाफल, एसएस मल्लिक और संदीप त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारियों की कोरोना में मौत हुई है लेकिन किसी भी मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद नहीं दी गई है। अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा रही है, कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। इन सभी समस्याओं का हल नहीं निकला तो 13 अगस्त से अनिश्चितकालीन काम बंद कर देंगे। वहीं मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य प्रवक्ता मनोज द्विवेदी ने बताया कि बिजली बंद होने पर तुरंत ठीक कराएंगे। सभी कर्मचारी काम पर रहेंगे। उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उधर संयुक्त मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष और मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री बीडी गौतम ने बताया कि 17 कर्मचारी संगठनों ने मिलकर तय किया है कि 30 हजार से अधिक बिजली कर्मचारी नौकरी पर रहते हुए शनिवार को काम नहीं करेंगे।